मालकुंडी में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धवस्था पेंशन योजना का विधायक समीर कुमार मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायत स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री राज्य द्धवस्था पेंशन योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायत के स्तरीय शिविर का उद्घाटन किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की झारखंड सरकार ने न्यूनतम उम्र सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 बर्ष की उम्र के लोगो के लिए राज्य सरकार सभी महिलाओं तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एवं शेष वर्गो के पुरुषो के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 60 वर्ष होना है.
इस मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, पंचायत समिति राजेश्वर सरदार, उप मुखिया अशोक महतो, संतोष गिरी, मिथुन कर, उत्पल महतो, प्रखंड कर्मचारी और पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं लाभुक उपस्थित थे.