मुखिया प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान ने किया मांझी थान निर्माण कार्य का शिलान्यास…
काठीकुंड (झंटु पाल) : प्रखंड के झिकरा पंचायत अंतर्गत जालुवाडुबा गांव में मुखिय प्रतिनिधि दुलाल बेसरा ने मांझी थान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा और ग्राम प्रधान थियोफिल मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा ने बताया कि मांझी थान का निर्माण जिला कल्याण विभाग के द्वारा करीब 4 लाख 96 हजार रुपए की लागत से लाभुक समिति द्वारा कराया जायेगा।
मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा ने सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं के तहत हमारे आदिवासी परम्परा को बचाए रखने के लिए मांझी थान,जाहेर थान,कब्रिस्तान चारदीवारी का निर्माण कराया जाना हमारे लिए जरूरी है,जो सभी गांवों में आवश्यक है। इस मौके पर ग्राम प्रधान थियोफिल मुर्मू,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरज मरांडी,दास मरांडी,गोडित नायकी के साथ सभी गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।
