Spread the love

विधायक समीर मोहंती के प्रयास से चाकुलिया में डिग्री कॉलेज और सोलर पॉवर प्लांट का होगा शिलान्यास, 15 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन को लेकर पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

Advertisements

चाकुलिया प्रखंड के पूर्णापानी स्थित मारदाबांध में विधायक समीर कुमार मोहंती की पहल पर 55.64 करोड़ की लागत से स्वीकृत डिग्री कॉलेज भवन और 43.93 करोड़ की लागत से सोलर पॉवर प्लांट निर्माण का शिलान्यास 15 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चाकुलिया पहुचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी कौशल किशोर, डीडीसी मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने दलबल के साथ बुधवार को मारदाबांध कार्यक्रम स्थल और स्टेडियम मैदान में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. इस मौके पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सचिदानंद महतो, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, बीस सूत्री के अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो, राकेश मोहंती, टुलू साव, अभिलाष पटनायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed