इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
सरायकेला -संजय मिश्रा । इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ने अपने संबोधन में सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए संदेश दिया कि सच्चे मन और अच्छे मार्गदर्शन के साथ किया गया हर संभव प्रयास सफलता दिलाता है।
इससे पूर्व महाविद्यालय की ओर से पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े के साथ सरायकेला एसडीओ का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर महाविद्यालय के निदेशक आरएन मोहंती द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यीशु मसीह की जन्म कथा पर लघु नाट्य के प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन ऊष्मा शाह और हिमांशु ने किया। समापन पर शिव राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
