चतरा पुलिस ने टीएसपी संगठन के एक सदस्य नक्सली रोहन गंझु को गिरफ्तार किया
चतरा ब्यूरो न्यूज: पुलिस को सूचना मिली कि रोहन गंझू अपने चतरा आवास में रुका है, इसी के पुष्टि के लिये एसडीपीओ अविनास कुमार के नेतृत्व में पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार के साथ सआनी उपेंद्र सिंह एव रवि रंजन ने छापामारी कर किया गया गिरफ्तार। रोहन पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले के वांक्षित अभियुक्त है जो फरार के बिरुद्ध चतरा से लेकर रांची तक एक दर्जन से अधिक हत्या लूट अपहरण ,17 सी एल एक्ट आगजनी का मामला भी दर्ज है! अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनास कुमार ने पुष्टी कि लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर लेबी वसूलने का कार्य कर रहा था!
