श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत चांडिल मठीया पहुंची किया गया नगर भ्रमण, राम जन्मभूमि मंदिर का 22 जनवरी को होगा लोकार्पण…
चांडिल ( परमेश्वर साव) विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को मठीया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के अगुवाई में भाजपा सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के साथ पूरे चांडिल बाजार में पद यात्रा निकाली गई ।
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि मठीया के महंत इन्द्रनद सरस्वती, भाजपा नेता बिनोद राय, समाजसेवी राकेश वर्मा मुख्यरूप से शामिल हुए, मठीया मंदिर से गाजे बाजे के साथ चांडिल के मुख्य सड़क मे पदयात्रा करते हुए तांती बाँध से चांडिल डेम रोड तक पद संचलन किया , रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में रुक कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा चांडिल गुंजायमान हो गया, रास्ते में जगह जगह पर लोगों ने पूजित अक्षत का स्वागत आरती एवं दर्शन किया
विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कई वर्षाे के लंबे संघर्ष के बाद की हमारे अराध्य प्रभु श्री राम का अयोध्या में भव्य और विशाल मंदिर बन गया है जिसका 22 जनवरी को लोकार्पण होगा, हम सभी को उस दिन अपने अपने घरों में 11 दीपक जलाकर राम मंदिर लोकार्पण का साक्षी बनना और उत्सव मनाना है,
भाजपा नेता बिनोद राय ने कहा कि पूजित अक्षत का चांडिल पहुचना हम सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व की बात है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, नील रतन खां, प्राचार्य सुब्रत चटर्जी, गणेश वर्मा, समीर कुंडू, , राजू दत्ता, परितोष सतपत्ती, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए ।