Spread the love

समेकित क्षेत्रीय केंद्र, नामकुम,रांची (एसवीनिरतार,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन )द्वारा स्वच्छता अभियान…

Desk-(bhumika)

Advertisements
Advertisements

स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है तथा यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता से हम अपने जीवन की सुखमय बना सकते हैं अतः यह जरूरी हो जाता है की हम अपने आसपास साफ सफाई रखें जिससे आने वाले परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर सकें

स्वच्छता से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
महात्मा गांधी का कथन था कि ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छता के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन कार्यरत समस्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय केंद्रों में सफाई को लेकर एक अभियान चलाया गया और यह अभियान निरंतरता के साथ साथ चलता रहा और 31 जुलाई को संपन्न हुआ l इस क्रम में समेकित क्षेत्रीय केंद्र , नामकुम,रांची ने भी अपने परिसर वह अपने आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया।

इस सफाई अभियान के दौरान केंद्र के आंतरिक व बाह्य परिसर में समस्त कर्मियों ने मिलकर साफ सफाई का कार्य किया तथा केंद्र के वातावरण को स्वच्छ बनाया l
केंद्र के कर्मियों ने केंद्र परिसर के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों का भी भ्रमण कियाl आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उन केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया l इस प्रयास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना भरपूर समर्थन प्रदान किया साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के अभिभावकों,उनके माता-पिता ने भी प्रतिभाग किया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए l उन्होंने यह प्रण लिया कि वह अपने घरों में,अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छता से परिपूर्ण करेंगे,अपने बच्चों को स्वच्छ रखेंगे जिससे उनको बीमारियों से दूर रखा जा सके और उन्हें राष्ट्र का एक उपयोगी सदस्य के रूप में विकसित किया जा सके ।

समेकित क्षेत्रीय केंद्र, रांची के कर्मियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले अभिभावकों तथा उनके माता-पिता को बताया कि स्वच्छता स्वस्थ रहने और शांति से जीवन जीने का अच्छा गुण है। इसके लिए घर के बड़े-बुजुर्गों को और माता-पिता,अपने बच्चों में इस आदत को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि वे स्वच्छता के महत्व को समझें।

स्वच्छता अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि स्वच्छ भारत अभियान-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान नई दिल्ली के राजघाट से शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है और भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की गई है, जिसमें ग्रामीणों के घरों में शौचालाय निर्माण प्रमुख हैं, जिससे लोग आस पास की स्वच्छता का महत्व समझेंगे और वातावरण को स्वच्छ रखेंगे इस अभियान के दौरान सैकड़ों लोग माननीय प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरणा प्राप्त किए तथा अपने आसपास तथा अपने घरों में स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रण लिया।
इस अभियान के दौरान केंद्र के कर्मियों द्वारा या भी बताया गया कि गंदगी भी दिव्यांगता को बढ़ावा देती है अतः अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण रखकर हम दिव्यांगता को भी रोक सकते हैं।
यह अभियान केंद्र के आसपास के विद्यालयों में भी चलाया गया और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements

You missed