सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला प्रेस भवन की सौंदर्यीकरण व जिले के पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
रिपोर्टर : कल्याण पात्रो
चांडिल। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत तथा क्लब के संरक्षक संतोष कुमार ने शनिवार को विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। रांची में इस मुलाकात में सरायकेला स्थित प्रेस भवन के सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। वहीं, क्लब से जुड़े पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों को बताया गया। इस मौके पर ईचागढ़ विधायक सबिता महतो व उनकी बेटी स्नेहा महतो भी मौजूद रहीं। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता पूर्वक पत्रकारों से जुड़े विषयों को सुना और जल्द ही सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन से कहा गया है कि सरायकेला- खरसावां जिला का एकमात्र मान्यता प्राप्त निबंधित पत्रकार संगठन “द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” है। पिछले चार वर्षों से क्लब निर्विवाद रूप से जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर पत्रकार हित में कार्यरत है। इस क्लब से जिले के सभी 9 प्रखंडों के 65 से भी अधिक आंचलिक पत्रकार जुड़े हैं। जिला प्रशासन द्वारा क्लब भवन को भवन मुहैया कराया गया है, जिसमें जरूरी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।
सीएम हेमंत सोरेन से मांग किया गया है कि पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए प्रेस भवन के सौंदर्यीकरण एवं उसमें जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों को आवास की सुविधा, आंचलिक पत्रकारों को एक्रीडेशन की सुविधा एवं बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं।
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पत्रकारों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को लेकर काफी सकारात्मक विचार व्यक्त किया है, साथ ही जल्द ही पत्रकारों से जुड़े कई योजना व नीति बनाने की दिशा में पहल करने की बात कही है। मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का कार्यकाल पूरा होने वाली हैं, जिसको लेकर चुनाव होने हैं। इसके लिए जल्द ही कोर कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी और वर्तमान कमिटी को भंग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले बार की भांति बिल्कुल निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे, जिसके लिए कोर कमिटी की बैठक के उपरांत जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
