मुख्यमंत्री से मिलकर जिले के 6 उर्दू स्कूल को स्वतंत्र करने की मांग की गई -जिला सचिव समद अली’
पाकुड़ जिले के तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन- जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम
पाकुड़: (सुमित भगत) – झारखंड स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झामुमो के पाकुड़ जिला सचिव समद अली एवं जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पाकुड़ जिले की समस्या से उन्हें अवगत कराया।जिसमें मुख्य सड़क पाकुड़ से लिट़्टीपाड़ा तक, हिरणपुर बाजार से कोटालपोखर तक एवं हिरणपुर बाजार से बरहरवा मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
वही इस दौरान मुख्यमंत्री से विस्तार पूर्वक झामुमो की पाकुड़ जिला संगठन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री से जिले में संगठन की मजबूती करने का सलाह परामर्श लिया गया। झामुमो जिला सचिव समद अली एवं जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने पाकुड़ की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही पाकुड़ जिले में 6 उर्दू स्कूल जो पूर्व की सरकार दूसरे स्कूल में विलय कर दिया था, उसे स्वतंत्र करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से किया गया, जिसमें पाकुड़ से दो, महेशपुर से तीन एवं अमड़ापाड़ा से एक उर्दू स्कूल को स्वतंत्र करने का मांग एवं निजी भवन में उर्दू की पढ़ाई फिर से हो सकें इसके लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।वहीं सदर अस्पताल पाकुड़ में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी से अवगत कराया एवं अस्पताल में डायलिसिस मशीन की कमी की बात भी रखी गई। वही इस दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सभी समस्याओं को यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया।