26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एस.डी. शेरखाने, ने किया “मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट” का शुभारंभ…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )
26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अनगड़ा की “सी”-समवाय बासुकोचा में 29 सितम्बर 2023 को सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत “मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट” का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.डी. शेरखाने (कमांडेंट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया साथ ही साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । गया | कार्यक्रम के दौरान डॉ. ब्रजेश कुमार, कमांडेंट (चिकित्सा), निरीक्षक (सा.) विकास कुमार, निरीक्षक (सा.) मृतुन्जय कुमार और वाहिनी के अन्य बलकर्मी, खिलाडी और अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित थे |
यह टूर्नामेंट” 29 सितम्बर 23 से 03 अक्टूबर 23 तक खेला जायेगा । टूर्नामेंट में बासुकोचा के आसपास के गाँव से 08 टीमों का चयन किया गया है ।मुख्य अथिति ने कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया, इसके पश्चात खेल भावनओं को मध्य नजर रखते हुए सभी खिलाडियों को शपथ ग्रहण कराया उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फुटबॉल को पासिंग करते हुए “मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट ” की शुरुआत की गयी|
अंत में कमांडेंट शेरख़ाने ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की, खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है| सभी खिलाडियों को राज्यस्तरीय एवं आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए शुभकामनाए दी|