Spread the love

बीडीओ द्वारा राशन डीलर अब्दुल मजीद के खिलाफ मिली

शिकायतों की जांच की गई….

सरायकेला। मुड़िया पंचायत के मुड़िया ग्राम स्थित राशन डीलर अब्दुल मजीद के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच की गई। डीलर के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करने तथा कम राशन देने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया गया था। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा राशन डीलर के विरुद्ध मिल रही शिकायतों के आलोक में गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राशन डीलर के विरुद्ध कुछ कार्डधारियों ने मौखिक शिकायत किया था कि उनके द्वारा कार्ड धारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा राशन में कटौती की जाती है। दुकान का निरीक्षण करने पर तथा आसपास के ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि अब्दुल मजीद वृद्ध है जो कि राशन दुकान के संचालन और राशन तोलने आदि के कार्य के लिए सहयोगी के रुप में गांव के एक युवक को रखते हैं। उक्त युवक के द्वारा ही राशन कार्ड धारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। जांच के दौरान उपस्थित डीलर अब्दुल मजीद द्वारा बताया गया कि राशन में कटौती उनके द्वारा नहीं की जाती है। किंतु ज्यादातर कार्ड धारियों के द्वारा राशन के रूप में केवल चावल देने की मांग की जाती है।

इस कारण कुछ कार्ड धारियों से चावल की कटौती कर अन्य कार्ड धारियों को दिया जाता है। जबकि उसके स्थान पर उन्हें गेहूं मिलना चाहिए। जिसे लेने में कार्ड धारी आनाकानी करते हैं। इस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए डीलर को निर्देश दिया गया कि आप नियमानुसार अनुमान्य अनाज ही कार्डधारियों को उपलब्ध कराएं। साथ ही सहयोगी कर्मी के व्यवहार और लोगों के प्रति उसके बर्ताव पर नियंत्रण रखें।

वर्तमान सहयोगी कर्मी को तत्काल कार्य से हटाने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही संबंधित डीलर को चेतावनी दिया गया कि वह भविष्य में सतर्क होकर और नियमानुसार राशन वितरण का कार्य करें। पुनः किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही।

Advertisements

You missed