Spread the love

बहरागोड़ा  :  24 घण्टा लगातार हरी कीर्तन के बाद हुआ सम्पन्न

बहरागोड़ा संवाददाता :  देबाशीष नायक

बहरागोड़ा  : बहरागोड़ा प्रखंड  के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत  ईटामुड़ा गांव के श्री श्री हरि कीर्तन समिति ईटामुड़ा के द्वारा आयोजित  24 घण्टा श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड कीर्तन मंगलवार को सम्पन्न हुआ । सैंकड़ो महिला पुरुष गांव के चारो ओर कीर्तन करते हुए भर्मण किये जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया । बताया गया कि हरिनाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है। इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक मात्र हरिनाम ही आधार है । इस तरह के आयोजन से जीवों में भक्ति का बीज फूटता है लोगों में जागृति आती है  तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा । इस तरह का आयोजन लगातार कई वर्षों से होता आ रहा है ।  हरि कीर्तन में  अर्धांधू प्रधान सुधीर पत्र, भूतनाथ  पत्र, अवनी नायक , अजित प्रधान , शक्तिपदा पत्र , देवी नायक , आनंद मिश्रा, त्रिभंग नायक , सतौबान नायक , भबानी नायक , राखल पत्र , संजीव रोत , मनोहोर पत्र,बिजय मुण्डा, सत्यबान मुण्डा एवं ग्रामवासीयों का अहम योगदान रहा । 

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…