Spread the love

कांग्रेस पार्टी ने बैठक कर राहुल गांधी की जिले में प्रस्तावित नए यात्रा पर की चर्चा…

सरायकेला संजय मिश्रा:

सरायकेला। जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित बोधी कांप्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक में दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी के झारखंड व सरायकेला-खरसावां जिला में प्रस्तावित न्याय यात्रा की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई. बताया गया कि राहुल गांधी फरवरी के प्रथम सप्ताह में झारखंड न्याय यात्रा को लेकर प्रवेश करेंगे.

8 दिनों तक विभिन्न जिलों में पदयात्रा करेंगे. अंबुज कुमार ने बताया कि जिला में प्रस्तावित राहुल गांधी की न्याय यात्रा में 50 हजार कार्यकर्ता व आमजन राहुल गांधी के साथ न्याय यात्री के रूप में चलेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके आदित्यपुर होते हुए सरायकेला-खरसावां आगमन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से यात्रा मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश तिवारी व वरिष्ठ नेता उपेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा जिला में ऐतिहासिक होगा. कॉग्रेस जनों का उत्साह बता रहा है कि राहुल गांधी का सरायकेला-खरसावां की धरती पर अभूतपूर्व स्वागत होगा. कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के झारखंड व जिला आगमन की सूचना से आमजनों एवं कांग्रेस जनों में काफी हर्ष है. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के न्याय यात्रा की तैयारियां प्रारंभ कर दिया गया है. 50 हजार से अधिक लोग राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं मंच मोर्चा प्रकोष्ठ को यात्रा की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. राकेश तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा कोल्हान कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह असर दिखाएगा. जो लोकसभा की सभी सीटों पर कांग्रेस विजय पताका फहराने का कार्य करेगा. उपेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस जनों से एकजुट होकर आगामी न्याय यात्रा को सफल बनाने की अपील की है. बैठक में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, चांडिल से राजाराम महतो, बिभीसन्न महतो, कुचाई से कृष्णा मुंडा, फागू मुंडा, सरायकेला से कुमुद दास, नीमडीह से चन्द्र शेखर महतो,

प्रमोद सिंह, लोहा सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, जमील अशरफ बबन, डा नौशाद, लालबाबू सरदार, खिरोड़ सरदार, रमेश ठाकुर, संगीता प्रधान, फुलकांत झा, कुणाल रॉय, संदीप गोप, धर्मेन्द्र कुमार, आदर्श ठाकुर, अरुण कुमार पाण्डेय, राजेश वर्मा, ऋषि मिश्रा, दिवेश महतो, बबलू पूर्ति, राकेश कुमार, आर्य विष्णु, राजू लोहार, विजय झा, विनय झा, बिनोद सिंह, जगदीश नारायण चोबे, राकेश सिंह, नंदलाल देवगम, एसडी मिष्रा, बीरेंद्र शर्मा, अमित मंडल, अभिजीत बॉस आदि उपस्थित रहे. बैठक में पूर्व पार्षद रिकु राय की गिरफ्तारी की निन्दा की गई। व आदित्यपुर निगम की स्वच्छता रैंकिंग पर निराशा प्रकट किया गया. धन्यवाद ज्ञापन नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव ने किया. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Advertisements

You missed