Spread the love

कांग्रेसियों ने भी खरसावां में जारी किया कांग्रेस का गारंटी कार्ड…

कांग्रेस पार्टी जो कहती हैं वो करके दिखाती है: कोंदो कुंभकार…

सरायकेला। खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा के निर्देश पर खरसावां में गुरूवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस का गारंटी कार्ड जारी किया. कांग्रेस के खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस गारंटी कार्ड योजनाओं से आम जनताओं को रुबरु भी कराया. जारी किये गए कांग्रेस पार्टी के गारंटी कार्ड में मुख्य रूप से युवा न्याय, नारी न्याय,

Advertisements

किसान न्याय, श्रमिक न्याय व हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुंभकार ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गारंटी कार्ड जारी किया है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके भी दिखती है.

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की गारंटी और मोदी के जुमले के बीच का चुनाव है. मौके पर मुशाहिद खान, बलभद्र महतो, शंकर लोवादा, कन्हैयालाल सामड, सौरव तांती, रामचंद्र लोहार, बुधराज दिग्गी, रथो कुम्हार, राजाराम पाड़ेया, अर्जून बांकिरा, ईश्वर बानरा, शौकत अली, निरंजन दास, अशोक प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed