Spread the love

परिषद में बढ़ता विवाद, 9 सदस्य पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से टेंडर देने का आरोप

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला खरसांवा जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यों के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 9 जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। लेकिन उपायुक्त की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें बिना मुलाकात के लौटना पड़ा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिला परिषद सदस्यों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अब सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष पर मनमानी करने और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष अपने पसंदीदा संवेदकों को काम देने के लिए टेंडर की वैल्यू पहले ही लीक कर देते हैं और कम राशि में टेंडर भरवा लेते हैं। इससे निष्पक्ष प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं और अन्य संवेदकों को नुकसान हो रहा है। शिकायत करने पहुंचे जिला परिषद सदस्यों में शंभू मंडल, ज्योतिलाल माझी, कालीचरण बानरा, पिंकी मंडल, सविता मार्डी, अमोदिनी महतो, सुलेखा हांसदा, सावित्री बानरा और आसित पातर शामिल थे। जिला परिषद में बढ़ते इस विवाद को लेकर अब प्रशासन का रुख क्या होगा यह देखने वाली बात होगी।