Spread the love

चाकुलिया में सीपीआई (एम) लोकल कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला जुलूस, प्रखंड कार्यालय पहुंचकर दिया धरना

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत में सीपीआई (एम) लोकल कमेटी ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर रासमंच से पैदल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो ने किया. यह जुलूस मुख्य बाजार सड़क से होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. अंत में एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि जंगली हाथियों से जान माल की क्षति से बचाव योजना सुनिश्चित करने, आबुआ आवास योजनाओं का लाभ सभी वास्तविक लाभ्यार्थीयों के लिए सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार अनियमितता पर रोक लगाने, झारखंड सरकार की घोषणा के मुताबिक पचास (50000) हजार से दो (200000) लाख तक किसानो का ऋण माफी अविलंब करने, चाकुलिया प्रखंड में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ती सुनिश्चित करने, मनरेगा मजदूरों का बकाया मजदूरी अविलंब भुगतान करने और मजदूरों को एक सौ (100) दिन का काम सुनिश्चित करने, जमीन का ऑनलाईन रिकार्ड में व्यप्त भारी गड़बड़ीयों का पंचायत स्तर पर केम्प लगाकर निपटारा करने, रैयतों को लगान रसीद निर्गत करने और सरकारी स्वास्थ्य सेवा की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. इस मौके पर जिला सचिव जेपी सिंह, राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो, चित्तरंजन महतो, पानमनी किस्कू, दुर्गा माझी, बिरेन नायक, बामा पातर, सुगी सोरेन, सुनील सोरेन, मनिता सबर आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed