Advertisements
Spread the love

कांड्रा में अपराधी बेलगाम,कारोबारी को गोली मारकर किया घायल , एक माह में दूसरी वारदात से मचा हड़कंप

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला । जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार देर शाम कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी। गोली चित्तरंजन के कमर और जांघ के बीच लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 7:30 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार तीन युवक चित्तरंजन मंडल की दुकान पर पहुंचे। कहा-सुनी के बाद उन्होंने गोली चला दी और सरायकेला की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि यह घटना जिले में बीते एक महीने में गोली चलाने की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले 19 अप्रैल को सीमेंट व्यवसायी संजय बर्मन पर रंगदारी के लिए अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला किया था। अब तक उस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है।

You missed

दुमका : निजी विद्यालय की गायब हुईं नाबालिग छात्राओं का रेस्क्यू, एक युवक गिरफ्तार…