महाशिवरात्रि का अवसर पर बाबा चित्रेश्वर धाम में श्रद्धालु की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट : देवाशीष नायक
बाहरागोड़ा । चित्रेश्वर स्थित पौराणिक शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के श्रद्धालुओं शामिल रहें । हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया. मंदिर के पुजारी दीपक सतपति, स्वपन सतपति,काली किंकर समेत अन्य पूजा करने में जुटे रहें । सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. पूजा अर्चना में सुविधा के लिए मंदिर कमेटी द्वारा पुरुष और महिलाओं का अलग अलग लाइन बनाया गया था जहां पर श्रद्धालु कतार में खड़े हो गए.
शाम को श्रद्धालु मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित किए. रात भर दीप जलाकर पूजा-अर्चना किये. यहां पर मेला भी आयोजित हुआ है. मंदिर परिसर में बरसोल पुलिस प्रशासन भी चौकस है. बरसोल के अन्य शिवालयों में भी पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सपरिवार महा शिवरात्रि के अवसर पर चित्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना की.चित्रेश्वर मंदिर परिसर में बैठक कर ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे सुझाव प्राप्त किए.