मिचौंग चक्रवात ने गिराया क्षेत्र का तापमान, ठंठ से जुझा रहे है स्थानीय बेघर लोग, प्रसाशन अबतक नहीं करवाई अलाव की व्यवस्था, अनहोनी का कर रहें हैं इंतिजार…
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) मिचौंग चक्रवात के आने से झारखंड के कई ईलाके ठंठ और शीतलहरी के चपेट में है । वही झारखंड और प0 वंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में इन दिनों ठंड जोरों पर है.
इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं. इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली हड्डी तोड़ ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है. जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.
नगर पंचायत द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया है. इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं. इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है.
कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं. प्रतिवर्ष जलाए जाते हैं
सरकारी अलाव नगर पालिका द्वारा ठंड के जोर पकड़ते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. इसमें मुख्य चौराहों एवं आदि स्थानों पर शासकीय अलाव जलाए जाते हैं. इससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके. इस बार तापमान में अधिक गिरावट होने के बाद भी यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है.