Advertisements

मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला द्वारा साइक्लोथोन फिट इंडिया 3.0 का आयोजन 27 को…
सरायकेला – संजय मिश्रा
मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा आगामी 27 अगस्त को साइक्लोथोन फिट इंडिया 3.0 का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से इंडो भूटान फ्रेंडशिप के तहत उक्त साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस को देखते हुए किए जा रहे उक्त आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि तकरीबन 300 की संख्या में सभी आयु वर्ग के लोग उक्त साइक्लोथोन में भाग लेकर साइकिलिंग करेंगे। जिसका मूल थीम होगा फिटनेस की डोज 1 घंटा रोज। और पार्टिसिपेट टु साइकिल फॉर एंटी ड्रग। इसके माध्यम से जनमानस को साइकलिंग फॉर ए ग्रीनर फ्यूचर का संदेश दिया जाएगा।
Related posts:
