Spread the love

पीछे दो वर्षों से कोरोना के चलते कांवरियों के पैरों को थाम दिया है । इस बर्ष भी देवघर घाम कांवरियों के लिए खुलने का कोई आसार नही दिख रहा है । तीसरी लहर को लेकर देवघर जिला प्रशासन सावन में सोमवार से बाबा के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कर रखी है। राज्य सरकार की वेबसाइट के लिंक jhargov.tv  के साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन की वेबसाइट deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा वैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कहीं से भी कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

सरकारी बेबसाईड के अलावा दूरदर्शन, जी-न्यूज बिहार/झारखण्ड, नेटवर्क-18 बिहार/झारखण्ड, न्यूज-11, साधना न्यूज टीवी चैनलों के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ का लाइवर दर्शन भोले नाथ का र्दशन होगा। 

बाबा वैद्यनाथ का दर्शन :
हर दिन प्रात:काल में होने वाली बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना प्रातः 4:45 से 5:30 बजे तक लाइव प्रसारण होगा। संध्या बेला में होने वाली दैनिक शृंगार पूजा 7:30 से 8:15 बजे तक तय किए गए सभी लिंक और चैनल पर लाइव देखी जा सकती है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए तथा मंदिर के सभी रास्ते बंद रहेंगे। 

Advertisements

You missed