Spread the love

संथल ब्यूरो – बासुकीनाथ धाम स्थित प्रशासनिक सभागार में बुधवार को दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बासुकीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय पंडा-पुरोहित तथा विभिन्न पदाधिकारियों के संग बैठक की। बैठक में उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर, बासुकीनाथ मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण, जर्जर मंदिरों के जीर्णोद्धार, मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने को लेकर चर्चा किया।

साथ ही उपायुक्त ने बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा से निबंधित पंडा-पुरोहितों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही। उपायुक्त ने सभा से 21 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के लोगों का बीमा कराने की जानकारी दी। जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने गोमुक्तिधाम को लेकर उपयुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त ने बासुकीनाथ मुख्य बाजार स्थित मार्केट कंपलेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केट कॉन्प्लेक्स के सदुपयोग करने की बात कही। मार्केट कंपलेक्स के चारों ओर अस्थाई दुकानदारों को मार्केट कंपलेक्स के अंदर दुकान आवंटित करने को लेकर निर्देश दिया। बासुकीनाथ मुख्य बाजार स्थित मार्केट कंपलेक्स के बहुउपयोगी उद्देश्य एवं इसके इस्तेमाल को लेकर चर्चा किया।

Advertisements

You missed