Spread the love

 

 

डीसी ने भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग और उद्यान विभाग में

संचालित योजनाओं की समीक्षा की, लाभार्थियों को लाभान्वित

करने का दिया निर्देश….

पाकुड़: रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो): उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग और उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान का ई-केवाईसी, पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित की स्थिति, वर्ष 2022-23 की उपलब्धि की अद्यतन स्थिति, 90 प्रतिशत एवं शत प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण की स्थिति, लैम्प्स पर बीज वितरण की उपलब्धि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि ॠण माफी योजना में ई-केवासी के लिए 3900 आवेदन लंबित है एवं मुख्यमंत्री सुखार राहत योजना में अब तक कुल 63,822 आवेदन जनरेट किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी आवेदनों को अंचल से सत्यापित करने का निर्देश दिया।

वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 60 तालाब जीणोद्धार करने का लक्ष्य प्राप्त था, अब तक 51 तालाब जीणोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने शेष तालाबों का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। डी बोरिंग के लिए लाभुकों समिति के साथ बैठक कर जल्द से जल्द डी बोरिंग का कार्य पूर्ण करें, जो भी योजनाएं लंबित है। उन योजनाओं को ससमय पूर्ण करे। योजनाएं अच्छे से कंप्लीट हो इसका विशेष ध्यान रखें। वहीं कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत कृषक को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट की योजना संचालित है। इस योजना से ज्यादा से ज्यादा कृषक को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री प्रसनजीत महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सुजीत एक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रवीण मिश्रा, उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री अरविंद कुमार राय समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed