भाजपा नेत्री आरती कुजूर और रमेश मुंडा ने दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात, सरकार से सुरक्षा एवं सहायता की मांग
राँची । नामकुम थाना क्षेत्र में हाल ही में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर एवं हाहाप के पूर्व मुखिया रमेश मुंडा पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने पहुंचे।
पीड़िता ने अपने साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कुछ लोगों ने चुप रहने की सलाह दी, जबकि कुछ लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। नामकुम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी से पूर्व आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता का परिवार अत्यंत गरीब है, जिसकी वजह से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। इस पर आरती कुजूर और रमेश मुंडा ने पीड़िता के परिवार को हिम्मत बनाए रखने और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़िता और उसके परिजनों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें हरसंभव सहायता दी जाए।
