Spread the love

अब तो जागो सरकार !  लूटा जा रहा है खाजाना….

दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों की जांच में 163

फर्जी, खा गए 2 करोड़ 47 लाख रुपये की पेंशन

देवघर :  झारखण्ड में लूट, हिंसा, और भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग दिव्यांग का भी निवाला खाने को तैयार बैठे है । मामला देवघर जिला के मधुपुर प्रखण्ड का है, जहां दिव्यांग की पेंशन योजना का 2 लाख 47 हजार राशि खा गये ।

Advertisements

जिले में बनाये गये दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.इसी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लोग पेंशन की सुविधा ले रहे हैं.सिविल सर्जन कार्यालय में जांच के दौरान मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के 209 दिव्यांग प्रमाण-पत्रों की जांच में 163 प्रमाण-पत्र फर्जी पाये गये.इसके बाद सिविल सर्जन ने सभी फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट को निरस्त कर दिया है.इसी फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर 163 लाभुक अब तक करीब 2 करोड़ 46 लाख 66 हजार रुपये पेंशन के रूप में ले चुके हैं.

Advertisements

You missed