उपायुक्त ने “मिशन इंद्रधनुष 5.0” अभियान के तीसरा चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ की बैठक; आपसी समन्वय स्थापित कऱ शत प्रतिशत बच्चों (0-5वर्ष), गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश…
उपायुक्त ने “मिशन इंद्रधनुष 5.0” अभियान के तीसरा चरण में शत प्रतिशत बच्चों (0-5वर्ष), गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश…
सरायकेला : संजय मिश्रा
सघन “मिशन इंद्रधनुष 5.0″ अभियान का तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें 0-5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाएं का टीकाकरण पूरा किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तीसरा एवं अंतिम चरण में प्रथम एवं द्वितीय चरण के टीकाकरण गैप (अंतर) को दूर करें तथा सभी प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर अभियान का निरिक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट कार्यालय को दें।
साथ ही संस्थागत प्रसव के पश्चात शत प्रतिशत बच्चों को अन्य आवश्यक टीका के साथ-साथ हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि IMI कार्यक्रम निर्धारित समस्याओं से प्रारम्भ हो साथ ही टीका सम्बन्धित जानकारियां परिवार जनों को जरूर दे ताकि किसी प्रकार की शंका-संदेह ना रहें। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।