AISMJWA ने झरिया विधायक को सौंपा ज्ञापन….
धनबाद : आज झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है.ज्ञापन में झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पेंशन,आवास,एक्रिडेशन सहित अन्य मांगे रखीं गई हैं.
मौके पर ऐसोसिएशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष योगेश सोनी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार एकजुट होकर विधायक को पत्रकारहित की योजनाओं को लागू करने की मांग की है.इस दौरान झारखंड विधानसभा की सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि आपकी बीमा योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और अब जल्द से जल्द आप लोगों को बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
मांगपत्र के अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जो राज्य सरकार के अधीन होगा उसको मैं दिलवाने का काम करूंगी.मांग पत्र को पढ़ते हुए विधायक ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों को मैं आपकी समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास करूंगी.उन्होंने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं जिस पर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है. मौके पर धनबाद जिला के वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने भी विस्तृत रूप से विधायक को पूरे मामले की जानकारी दें.
इस दौरान पत्रकार बबन झा,रोबिन दत्ता,गुड्डू वर्मा,मोहम्मद इजहार आलम,वीरेंद्र वर्मा,सन्नी शर्मा,विकास साहू,विकास कुमार,रमेश सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.