शहीद गंगाधर महतो और पाहडू महतो शहीद बेदी पर विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने श्रद्धांजली दी…
ईचागढ़ (रंजीत सहदेव) चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत जायदा प्राचीन शिव मंदिर के मुख्य द्वार के समीप शहीद गंगाधर महतो और पाहडू महतो के शहीद बेदी पर विस्थापित मुक्ति वाहिनी के सदस्यों ने पुष्प और माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 30 अप्रेल 1978 चांडिल डेम के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों पर प्रशासन की गोली से शहीद आन्दोलन करारियों गंगाधर महतो और पाहडु महतो की धटना स्थल पर हो गई थी ।
वही आज विस्थापित मुक्ति वाहिनी के सदस्यों ने इस अवसर पर गंगाधर महतो और पाहडू महतो अमर रहें के नारे लगायें । शहीद गंगाधर महतो के पुत्र निर्मल महतो, समाज सेवी नारायन गोप, बासुदेव आदित्य देव, अरूण कुमार महता,े देवन महतो, किरण हेंब्रम, ईश्वर गोप, अंबिका यादव, उमा महतो, ठाकुर दास गोप, चंदन कुमार लायक, मंडल मांझी अनील महतो, माणिक महतो, मजनू मण्डल, शंकर महतो आदि उपस्थित थे
