Spread the love

भू-अर्जन एवं पुनर्वास स्वर्ण रेखा परियोजना आदित्यपुर, जमशेदपुर कार्यालय के अपर निदेशक दिनेश कुमार रंजन के द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2023 को स्थानीय पत्रिका के माध्यम से निकाली गई प्रेस विज्ञप्ति का जवाब देने के लिए 27 दिसंबर 2023 को चांडिल डैम के पीड़ित विस्थापित पहुंचेंगे आदित्यपुर– राकेश रंजन

विस्थापित अधिकार मंच ने फिर भारा हुंकार कहा, 27 दिसम्बर को विस्थापित फिर अपना ताकत दिखाने की तैयारी में, 2023 के महंगाई दर से हमें चाहिए अनुदान …

रांची डेस्क: सुदेश कुमार

Advertisements
Advertisements

विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने प्रेस रिलिज जारी कर बताया की 27 दिसंबर 2023 को अपर निदेशक का कार्यालय भू अर्जन एवं पुनर्वास स्वर्णरेखा परियोजना आदित्यपुर जमशेदपुर में वार्ता एवं आवेदन देने के लिए इमली चौक फुटबॉल मैदान से लेकर विकास भवन तक 2000 से 2500 चांडिल डैम विस्थापित पीड़ित जनसमूह शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से ध्वनि यंत्र वाहन एवं ढोल नगाड़ा के साथ पहुंचेंगे।

विस्थापित ने सविता महतों पर वोट बैंक की राजनिति का लगाया आरोप :-

विधायक सविता महतो के 55 करोड़ अनुदान एवं 180 आरएल जल भंडारण पर श्री महतो ने बताएं कि हमारे विधायक विस्थापितों के ऊपर सिर्फ दिखावा और ,वोट बैंक का राजनीति कर रहे हैं विधायक और सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं,

वही राकेश रंजन ने कहा कि विस्थापित जाग चुके हैं अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं है आज अभी वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.50 है। विधायक महोदय अगर अपर निदेशक या मुख्य अभियंता को संज्ञान देते और चांडिल डैम का जलस्तर नहीं घटाया जाता तो यह बात एक अलग होती लेकिन वह हमारे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संज्ञान देते हैं उनके ही पार्टी का सरकार है और उनके पास ही जल संसाधन विभाग है फिर भी लगातार 180 का संज्ञान देती है और 181 के ऊपर जलस्तर रहता है ये तो सिर्फ छलावा है दिखावा है ।

वही राकेश ने बताया कि हम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है एक सिर्फ ढोंग है। जबकि सभी विस्थापित पिछले 187 दिन से लगातार आंदोलन रत है । राकेश रंजन ने कहा की सरकार के 2012 पुनरीक्षित पुनर्वास नीति के आधार पर दिए जाने वाले अनुदान को नाकारते है और अपील करते है कि विस्थापित को 2023 के महंगाई दर से हमें अनुदान दिया जाए । विस्थिापितों का आन्दोलन वर्तमान महंगाई दर है ।

 

Advertisements

You missed