Spread the love

भाजपा के पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने जेएमएम का दामन थामा,

हेमंत सोरेन ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ कहा कीषड्यंत्रकारियों

की योजना को सफल नहीं होने देंगें ….

रांची ब्यूरो – भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को हर संभव विफल करने की तैयारी में झारखंड मुक्ति मोर्चा कहीं न कही सफल होता दिख रहा है । यदी कोल्हान में बीजेपी सभी सीटों पर शिकस्त दी है और देखा जाये तो रणनिति में जेएमएम पार्टी भी आगे दिख रही है । कहीं न कहीं हेमंत सोरेन के बढ़ते कदम को रोकने की प्रयास में है बीजेपी वक्त के इंतिजार में है पर जेएमएम 2024 की तैयारी की बिगुल बजा दी है । अब संथाल को अपने कब्जे में लेने को लेकर कर बीजेपी में सेंधमारी की शुरूवात कर दी है ।

Advertisements

गिरिडीह जिला के गांडेय विधानसभा के बीजेपी पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये. जयप्रकाश वर्मा आज बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो में शामिल होने सीएम आवास पहुंचे थे. बता दें कि जयप्रकाश वर्मा कोडरमा लोकसभा सीट से छह बार सांसद रहे पूर्व से ही राजनितिक जीवन का तानाबाना घर से ही स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा से मिला हैं. जयप्रकाश वर्मा 2005 के विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से विधायक बने थे.

वहीं, 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी का टिकट मिला, लेकिन इस चुनाव में वो हार गये थे. वही झामुमो की सदस्यता लेने के बाद जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की शान हैं. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का विकास दिख रहा है । वही जेपी वर्मा ने जेएमएम का दामन थामते ही शुर बदल दिया और कहा कि भरतीय जनता पार्टी पीछले 15 साल से अधिक समय तक सत्ता का सुख भोग चुकी । भाजपा ने पहले राज्य को नुकसान किया, वहीं आज हेमंत सोरेन को ईडी के माध्यम से परेशान करने पर तुले हैं. लेकिन हम उनकी साजिश को कभी भी पूरा होने नहीं देंगे. हेमंत सोरेन ने आपने संबोधन में कहा की षड्यंत्रकारियों का राज्य झारखण्ड में चलेगा या आदिवासी मूलवासी की ।

वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि राज्य के आदिवासियों और मूल वासियों को एक छत के नीचे आना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसी भी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि षड्यंत्रकारियों की पनडुब्बी पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. उसको बेनकाब करने की तैयारी कर रहे हैं. इसका जवाब आप लोगों को देना है. यह तय करना है कि षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां के आदिवासियों और मूल वासियों का.

 

Advertisements

You missed