Spread the love

काशी साहू कॉलेज में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का हुआ आयोजन…

संजय मिश्रा सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सानंद उर्फ टुलु आचार्य, सांसद प्रतिनिधि प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व सहियाओं ने उपायुक्त व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

Advertisements

संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सहियाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अपने गांव में किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जानकारी देना सहिया की जिम्मेवारी है। किशोरियों की स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। उन्हें जागरूक करें और बताएं कि आने वाले दिनों में होने वाले शारीरिक परिवर्तन पर विशेष ध्यान दें। उपायुक्त ने कहा कि गांव में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें और हर महीने उन्हें प्रसव पूर्व जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं। संस्थागत प्रसव के लिए उन्हें जागरूक करें और समय पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर प्रसव कराएं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन सहियाओं के साथ है।

डीपीएम निर्मल दास ने सम्मेलन का संचालन करते हुए कहा कि जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सहियाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धक करना है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड की 10 सहियाओं को प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी समेत जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंहदेव समेत काफी संख्या में सहिया उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed