Spread the love

मेरा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 11 को…

संजय मिश्रा सरायकेला:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान आगामी 11 जनवरी को मेरा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एनवाईके सरायकेला के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने बताया कि 12 जनवरी 2024 तक 15 से 29 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा उक्त भाषण प्रतियोगिता के लिए आगामी 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

प्रतिभागी अधिकतम समय सीमा 7 मिनट के लिए विषय पर हिंदी, अंग्रेजी या राज्य की आधिकारिक भाषा में भाषण प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिसका मूल्यांकन तीन विशेषज्ञों के द्वारा 100 अंकों के लिए किया जाएगा।

जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के दौरान उन्हें संबोधित करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisements

You missed