डीडीसी की अध्यक्षता में जिला माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) की हुई बैठक; अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…
सरायकेला: संजय मिश्रा । उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बालू, कोयला एवं पत्थर आदि के अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियमसंगत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह जनवरी में कुल 10 छापेमारी के क्रम में एक वाहन जप्त किया गया है। साथ ही दो लोगों पर FIR तथा तीन खनन पट्टा के प्रसाखिए मापी में अनियमितता के आलोक में 12,41,916 रु डिमांट किया गया जिसमें राशि का भुगतान कर दिया गया है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेत्रों मे औचक निरीक्षण कर अवैध खनन के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करने तथा नियमित रुप से संभावित क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर बड़े वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डिल, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।