Spread the love

जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद् मिले उपायुक्त और जिला खनन पदाधिकारी से, ईचागढ़ और तिरूलडीह में चल रहे हाईवा से अबैध बालू परिचालन पर रोक लगाने की मांग…

 

चाण्डिल (सुदेश कुमार) जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद् के 13 सदस्य टीम ज्योतिलाल मांझी और सविता मार्डी के नेतृृत्व में सरायकेला के उपायुक्त और खनन विभाग के कार्यालय मंगलवार को पहुंचे । परिषद् ने सदस्यों ने क्षेत्र में अवैध कारोबारी द्वारा ग्राम प्रधान को बदनाम करने और प्रसाशन के आंख में घुल झोंके कर प्रत्येक दिन ईचगढ़ और तिरूलडीह बालू घाट से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अवैध बालू का परिचालन किया जा रहा है । इस मामले को लेकर खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती से आग्रह किया की अवैध बालू से लदे हाईवा पर कार्रवाही करने की मांग की । और कहा की हाईवा के परिचालन से ग्रामीण सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है ।

ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वही निगरानी परिषद् को जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी ने अश्वाशन दिया की जल्द अवैध बालू परिचालन पर रोक लगाने की पहल किया जायेगा । वही श्री सतपती ने बताय की ग्राम सभा के द्वारा दिये गये पत्र के आलोक में कहा कि उनके द्वारा दिये गये सुझाव पर बिन्दुवार विचार करते हुये उपायुक्त को भेजा दिया जायेगा । वही निगरानी परिषद् के सदस्यों की 14 की टीम उपायुक्त सरायकेला खरसावां के रविशंकर शुक्ला से भी मुलाकत की साकारात्मक पहल का अश्वाशन दिया ।

ज्योति लाल मांझी ने जानकारी देते हुये कहा कि ग्राम सभा के विषयों को लेकर विस्तृत वार्ता किया । उन्होंने बताया कि जल्द ग्राम सभा के विषयों पर विचार करते हुये ग्राम सभा को अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगें । जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् प्रतिनिधि मंडल जिला परिषद सदस्य चांडिल सविता मार्डी जिला परिषद सदस्य, ज्योति लाल माझी, कर्मू चन्द्र मार्डी, संयुक्त सचिव बिजय कोईरी, राधा कृष्ण सिंह मुंडा, सुभाष कुमार साही, ग्राम प्रधान बुधु सिंह मुंडा, प्रकाश मार्डी, निताई मंडल आदि मौजूद थे ।