Spread the love

पारंपरिक ग्राम प्रधान समिति के जिला सचिव सह जादूगोड़ा ग्राम प्रधान जुगल किशोर सिंह सरदार चाकुलिया का दौरा कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने की अपील की

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया – पूर्वी सिंहभूम के पारंपरिक ग्राम प्रधान समिति के जिला सचिव सह जादूगोड़ा ग्राम प्रधान जुगल किशोर सिंह सरदार बुधवार को चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर आसन्न लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हमारे देश और गांव का विकास की रास्ता तय करती हैं. मतदान कर संविधान की मर्यादा को अक्षुण्ण रखना ग्रामप्रधान, घाटवाल, नाईक, पाईक आदि ग्राम सभा व्यवस्था से जुड़े लोगों का कर्तव्य है. ग्राम में मतदान के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखना आवश्यक है। असमाजिक तत्वों पर नजर रखना है, वूथ पर नशे की सेवन करने वाले लोगों को रोकना है. मतदाता को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो. निशक्त, बुजुर्ग या कमजोर लोगों को सहयोग करें. इस दौरान चाकुलिया ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ग्रामीणों से मुलाकात कर यहां चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी ली. इस मौके पर घाटवाल, नाईक, पारीक संघ के जिला अध्यक्ष बंकिम चन्द्र नायक, जिला सचिव अनुप ओझा, घाटशिला के ग्राम प्रधान बादल चौधरी, मानिक मंडल आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed