साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से मिले जिला आपूर्ति पदाधिकारी…
प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित करवाई करने के दिए निर्देश…
संजय मिश्रा सरायकेला: सरायकेला। उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों से जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विधि शाखा प्रभारी झुनू लाल मिश्रा मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी किया गया।
आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, अनुकम्पा आधारित मामले, स्वर्णरेखा आईटीआई कॉलेज चांडिल में छात्रों को (2022-23) ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना का लाभ न मिलने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा सुधार, पंचायत अंतर्गत निजी तालाब का जीर्णोद्धार कराने, वृद्धा पेंशन पुन: प्रारंभ करने, NGDGRS पोर्टल के प्रतिबंधित सूची से रैयती प्लाट का नाम हटाने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया।