दीपावली पर यू तो प्रदूषण रोकेने को ग्रीन पटाखे ही फोड़ने हैं लेकिन एनजीटी द्वारा सभी राज्यों को पटाखा फोड़ने के समय सीमा भी जारी गी गई है . उसके अनुसार दीपावली के दिन रात आठ बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखें फोड़ने है .साथ ही 125 डेसिबल से ज्यादा अवाज के पटाखे फोड़ने है इसी तरह छठ के लिए भी समय तय कर दी गई है.दूसरी अर्ध्य के दिन 6 बजे से आठ बजे के बीच ही पटाखे चलाने होगें क्रिसमस और नए साल में रात्रि 11.55 मिनट से 12.30 बजे तक ही पटाखें छोड़ने होगें. नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी. इस वर्ष कोरोना को ध्यान में रखते हुए नियम के पालन में प्रशासन के द्वारा और भी सख्ती की जाएगी.