Spread the love

डीडीसी की अध्यक्षता में DLCC की हुई बैठक; लंबित आवेदनों का लक्ष्य निर्धारित कर निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य लाभुकों को योजना के तहत ऋण प्रदान करने का दिये निर्देश।

सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, DDM नाबार्ड श्रीमती जसमिका बास्के, GMDIC रविशंकर प्रसाद, LDM वरुण चौधरी तथा सभी बैंको के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई।

Advertisements
Advertisements

बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा नाबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करें, किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट ना करें तथा बैंक में आए लोगो से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed