Spread the love

जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में दोबारा डोगर पूर्ति को चयनित…

जमशेदपुर : नवीन प्रधान

चाईबासा के सदर प्रखण्ड के ग्राम तिरिलबासा के डोगर पूर्ति , पिता बानसिंह पुर्ती एक किसान परिवार का बेटा है । डोगर पूर्ति जिला स्कूल चाईबासा के इंटर के प्रथम वर्ष का छात्र है बचपन से पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल खेल में बहुत रुचि था , विद्यालय में फुटबॉल खेल के प्रदर्शन को देखते हुए , जिला स्कूल आवासीय प्रशिक्षण सेंटर में चयन किया गया , कोच सोनाराम चम्पई ने फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।

वर्ष 2022 में जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड फुटबॉल संघ ने अंडर 17 बी सी राय ट्रॉफी में खेल कर विजय दिलाया थे जो झारखंड सरकार की ओर से डोगर पूर्ति को ट्रॉफी और ₹25000 हजार पुरस्कार मिला था , कोच सोना राम चम्पाई के आशीर्वाद से ही मैं अपने मुकाम तक पहुंच सका । वर्ष 2023 में उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड फुटबॉल संघ ने अंडार 17 बी सी राय ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम ने दोबारा डोगर पूर्ति चयन हुआ।

You missed