देशसेवा की मिसाल : 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
संवाददाता : अर्जुन कुमार
राँची। 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा कमांडेंट राजीव भट्ट के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय स्थित शिवाजी हॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल में बल के विभिन्न समवायों से आए कुल 29 बलकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्त राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS), राँची के ब्लड बैंक को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट (चिकित्सा) ब्रजेश कुमार, डॉ. उषा देवी (RIMS), उप-कमांडेंट दिनेश कुमार, तथा वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित रहे। अपने प्रेरक संबोधन में कमांडेंट राजीव भट्ट ने कहा कि, “रक्तदान करना मानवता की सेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का भी प्रतीक है। हर दो सेकंड में एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि समय-समय पर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करें और जरूरतमंदों को जीवनदान दें।”
इस पुनीत कार्य के उपरांत रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि बलकर्मियों की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजगता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
Related posts:
