Spread the love

नाली में स्लैब नही होने से दर्जनों लोग हुए घायल, स्थानीय लोगो ने किया मरहम पट्टी…

सरायकेला संजय मिश्रा: सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत बड़बिल गांव की ओर जाने वाली सरकारी सड़क पर बने नाली पर स्लैब नहीं होने के कारण आकर्षणी मंदिर जा रहे भक्त श्रद्धालुओं की दो मोटरसाइकिल सहित उस में सवार छह व्यक्ति नाली में गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें नाली से उठा कर मरहम पट्टी किया गया और घटना की सूचना उनके अन्य साथियों को दी गई।

जिसके बाद उनके साथियों द्वारा जख्मियों को उनके घर ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह होने वाली सड़क दुर्घटना में जान-माल की क्षति को रोकने एवं लोगों को बचाने के लिए श्रमदान कर उक्त नाली में वर्षों से स्लैब लगा था लेकिन रंगपुर के गुटुसाई टोला निवासी कुछ लोगों द्वारा नाली से स्लैब को हटा दिया गया है जिससे आए दिन छोटी बड़ी घटना हो रही है। साथ ही लोगों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस तरह की घटनाओं से यहां के ग्रामीण भयभीत देखे जा रहे हैं।

Advertisements

You missed