Spread the love

परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ को लेकर डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने किया शिव मंदिर का सफाई अभियान, यात्रा का आगाज कल

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड में राजनीतिक परिवर्तन का शंखनाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ सोमवार को बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम से होगा. इस यात्रा की शुरुआत से पहले रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और परिवर्तन यात्रा के कोल्हान प्रभारी, डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने स्वयं चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया.

डॉ. गोस्वामी ने झाड़ू उठाकर मंदिर प्रांगण की सफाई की और फिर पानी से पूरे परिसर को धोकर स्वच्छ किया. यह सफाई अभियान न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम कर रहा है, बल्कि इसे स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी सराहा जा रहा है.

कल होगी भव्य रथयात्रा की शुरुआत

सोमवार सुबह 9 बजे भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ परिवर्तन यात्रा का रथ चित्रेश्वर धाम से प्रस्थान करेगा. रथयात्रा के लिए भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे. यह यात्रा बहरागोड़ा के शाखा मैदान तक पहुंचेगी. जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रमुख वक्ता होंगे.

जनसभा में भाजपा के नेता राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य में परिवर्तन की जरूरत पर जोर देंगे. शिवराज सिंह चौहान और बाबूलाल मरांडी के संबोधन के जरिए जनता को जागरूक करने और भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जाएगा.

परिवर्तन यात्रा: झारखंड में बदलाव का संदेश डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने इस परिवर्तन यात्रा को झारखंड मुक्ति मोर्चा की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब झामुमो की सरकार से तंग आ चुकी है और राज्य में बदलाव की मांग कर रही है. यह परिवर्तन यात्रा उस बदलाव का प्रतीक है, जो राज्य में एक नई दिशा देने के लिए आगे बढ़ेगी. उन्होंने बहरागोड़ा की जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में परिवर्तन यात्रा में भाग लेकर जनसभा को सफल बनाएं और झारखंड में राजनीतिक परिवर्तन की इस यात्रा का हिस्सा बनें.

कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह

रविवार को सफाई अभियान के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे और उन्होंने इस ऐतिहासिक परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया. स्थानीय नागरिक भी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए और आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक दिखे.

डॉ. गोस्वामी के नेतृत्व में सफाई अभियान और परिवर्तन यात्रा की तैयारियों ने न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है, बल्कि यह यात्रा राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने का संकेत दे रही है.

इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा बड़शोल मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दास, वरीय भाजपा नेता विभाष दास, रोहित कुईला, बबलू साव, विश्वजीत राणा, चित्त देहरी, बावला बारीक, असीम सेनापति, अमल कांत बेरा, राम हरि कांड, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता काजल महाकुड़, मामूनी दास, ज्योत्सनामयी बेरा, बाबी घोष, शिव शंकर श्यामल, बिजया लेंका, बिरेन घोष, बिरेन बाग, कातीक पैड़ा, जयकृष्णा पैड़ा, बुधुराम सन्ड, विष्णुपद दास, कन देहरी, रबीन पाईकिरा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed