Spread the love

चाकुलिया में 8 सितंबर को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु डॉ गोस्वामी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित केदारनाथ उच्च विद्यालय में 8 सितंबर को आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने नगर पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ डॉ गोस्वामी ने घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी. डॉ गोस्वामी ने कहा कि 22 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवायें चाकुलिया के नागरिकों को मिलेगा. उन्होंने बताया की केएनजे उच्च विद्यालय परिसर में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. डॉक्टरों के सलाह पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी वितरित किया जाएगा. इस मौके पर पद्मश्री जमुना टुडू, शम्भूनाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, सुरेश सिंह, दिलीप महतो, शंकर गोस्वामी, संदीप चांद, अप्पु दास, रोहित पति, दीपेश पलाई, परिमल दास, मुन्ना भारती, राणा प्रताप गोप, तुषार बेरा, चंडी चरण दास, मनोज कुमार दास, हरि राम दास, गोपाल सेट, देवाशीष दास, ननकु गोप, गंगा गोप, पापू दास, चुनकाई माझी, संजय ढल, प्रियांशु राय, बनमाली दास, प्रेम गोस्वामी, श्याम पद दास, शंकर दास, उज्जल मुर्मू, लखी कांत सीट आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed