डीटीओ दुमका ने सड़क पर उतरकर खंगाला ट्रकों के कागजात…
बिना कागजात के परिवहन कर रहे एक ट्रक हुआ जप्त…
दुमका / सिटी अक्षय कुमार मिश्रा:
दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे पत्थर उद्योग से पत्थर माफियाओं की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है । आए दिन सड़क पर कोई ना कोई पदाधिकारी वाहनों की जांच पड़ताल करते हैं तथापि कुछ वाहन चालक एवं वाहन मालिक येन केन प्रकारेण प्रशासन एवं विभाग को चूना लगाने में लगे रहते हैं । इसी क्रम में आज डीटीओ दुमका ने शिकारीपाड़ा पहुंचकर परिवहन कर रहे गिट्टी लदे ट्रकों को रोक कर जांच की।
जांच के क्रम में चार ट्रकों के कागजात सही पाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि गिट्टी लदे एक ट्रक का कागजात सही नहीं होने के कारण उसे जप्त कर लिया गया। इस संबंध में डीटीओ दुमका ने बताया कि आने वाले समय में भी जो वाहन बिना परिवहन चालान एवं कागजात के गिट्टी परिवहन करते हुए पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
