तापमान गिरने से राज्य के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ा,
राज्य सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय की छुट्टी
15 जनवरी तक बंद का निर्देश दिया….
रांची ब्यूरो: झारखंड में इन दिनों प्रचंड ठंड का प्रकोप जारी है। रांची समेत राज्य के कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। इसके चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट को राहत देते हुए सभी स्कूल 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आदेश पर विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से 4 से 8 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 15 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल में बच्चों की छुट्टी रहेगी, लेकिन इस दौरान सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। टीचर स्कूल जाएंगे और स्कूली कार्य और ऑनलाइन डाटा एंट्री को संचालित रखेंगे।
छुट्टी के दौरान बच्चों का मिड डे मील रहेगा जारी
इसके साथ ही गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय मिड-डे मील भी जारी रखेंगे। स्कूल बंद रहने की अवधि के दौरान भी पोषक क्षेत्र के वर्ग 1 से 5 तक छात्रों के माध्यह्न भोजन पहले की तरह ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।