Spread the love

लंबित मांगों को लेकर सभी डीआरडीए कर्मी एवं पदाधिकारी आगामी 21 से रहेंगे 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर…

सरायकेला-संजय मिश्रा ।

अपने तीन सूत्री लंबित मांगों को लेकर आगामी 21 से 23 दिसंबर तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मी और पदाधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसे लेकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ द्वारा उप विकास आयुक्त को पत्र समर्पित किया गया। जिसमें बताया गया कि झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के बैनर तले तीन सूत्री लंबित मांगों को लेकर सभी उक्त तीन दिनों सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान लंबी तीन सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के सचिव को सौंपा जाएगा। बताया गया है

कि डीआरडीए कर्मियों के समायोजन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से लंबित है। जिसके कारण डीआरडीए के लगभग 400 परिवारों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके तहत तीन सूत्री लंबित मांगों में डीआरडीए के तीन अमृत कर्मियों के आश्रितों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने, डीआरडीए कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सरकारी विभागों में समायोजन करने और मंत्रिपरिषद से स्वीकृत एवं वित्त विभागीय संकल्प के आलोक में डीआरडीए कर्मियों का वेतन निर्धारण करने की मांग की जा रही है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…