Spread the love

चाकुलिया के मटियाबांधी में डॉ संजय गिरी के प्रयास से लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 8 डॉक्टरों की टीम ने किया 396 मरीजों का इलाज, मिला दवाई

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के मटियाबंधी पंचायत अंतर्गत मटियाबंधी आंचलिक शिशु मंदिर में रविवार विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गीरि के प्रयास से आयोजित हुआ. इस दौरान जमशेदपुर तथा आसपास के 8 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 396 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया गया. जमशेदपुर के नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया. 29 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, विशिष्ट अतिथि मुखिया जादू हेम्ब्रम ओर पंसस मोहिनी मोहन महातो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौक पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बैतर मुख्य अतिथि जिला परिषद श्री महातो ने कहा कि डॉ संजय गिरी ने मटियाबांधी जैसे सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. शिविर में स्वास्थ्य लाभ देना एक तरह से मानव सेवा का कार्य है. विगत 5 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 100 से ज्यादा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है.

इस शिविर में दिल्ली एमस के डॉ डी देवाचार्य मिश्रा, डॉ संजय गीरि, डॉ राकेश पासवान, डॉ अजय झा, डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव, एस आर के कमलेश, असोक प्रधान, सींगों सोरेन और संजीव नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.

इस मौके पर पूर्व जिला परिषद जगन्नाथ महतो, उत्तम महतो, कोकिल चंद्र महतो, तरुण महतो, चंदन महतो, उदय महतो, राम चंद्र सिंह, कमलेन्दु महतो, विकाश पड़ीहारी, राजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मनिद्र नाथ महतो, सुखेन्दु महतो, पवन गीरि, डॉ मोहित कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Advertisements

You missed