Spread the love

सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से 24 घंटे में लगा 25 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर; ग्रामीणों में खुशी…

सरायकेला: संजय मिश्रा । राजनगर प्रखंड अंतर्गत हेरमा गांव के दियुरी टोला में पिछले 6 महीने से 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सांसद गीता कोड़ा को दी। जिस पर सांसद गीता कोड़ा ने परित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन के माध्यम से उक्त गांव में अविलंब नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया।

जिसका अनुपालन करते हुए बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे में उक्त गांव में 25 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, शहाबुद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी, भरत कुम्हार, वीरेंद्र नायक एवं प्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया।

नया विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। मौके पर सभी ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में नाशपति पाड़ेया, दासकन कूदादा, गौतम महतो, बंदना महतो, जगन्नाथ महतो, चंद्रराय, संतोषी महतो, शीतल सुंडी, तयमूनी सुंडी, शांति माई पाड़ेया सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed