JSSC-CGL परीक्षा 2023 को रद्द करने की मांग को लेकर आदिवासी क्रांति सेना का कल तीन अक्टूबर को झारखंड बंद का ऐलान…
दुमका : ब्यूरो रिपोर्ट
जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा 2023 को रद्द करने की मांग को लेकर कल तीन अक्टूबर को आहूत झारखंड बंद की सफलता को लेकर बुधवार दो अक्टूबर को आदिवासी क्रांति सेना ने दुमका सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया| इस दौरान आदिवासी क्रांति सेना की ओर से बताया गया कि विगत 21 एवं 22 सितंबर को राज्य भर में आयोजित JSSC-CGL परीक्षा 2023 में प्रश्न पत्र लीक का आरोप पूरे राज्य के परीक्षार्थी लगा रहें हैं| राज्य भर से कई छात्रों द्वारा प्रमाणों को इक्कठा कर JSSC कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है, जिस पर छात्रों का आरोप है कि JSSC कार्यालय तमाम सबूतों पर टाल-मटोल रवैया अपनाकर नाकार रहा है| इस पर तमाम छात्र-छात्राओं की मांग हैं कि झारखण्ड सरकार JSSC-CGL परीक्षा 2023 की संपूर्ण रूप से जांच कराएं और परीक्षा को रद्द करें|
बताया कि मामले में आहूत बैठक में मौजूद सभी छात्रों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए कल 3 अक्टूबर को झारखण्ड बंद का आयोजन किया जाएगा| छात्रों की मांग है कि झारखण्ड में JSSC – CGL परीक्षा की जांच हो व सरकार द्वारा सही स्थानीय नीति, नियोजन नीति बने | पत्रकार वार्ता के दौरान आदिवासी क्रांति सेना की ओर से बताया गया कि कल तीन अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, रोड, ट्रांसपोर्ट वाहन बंद रहेंगे| केवल इमरजेंसी सेवा को छूट दी जाएगी|
मौके पर आदिवासी क्रांति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश आरडीएक्स टुडू, संगठन महासचिव निखिल मुर्मू, केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्य अमर मरांडी, सीमांत हांसदा, लबकिशोर टुडू, डेविड, राजू हांसदा, डोनाल्ड हांसदा, चन्दु हेंब्रम, फ्रांशिश हेंब्रम, रवि, जुनाश आदि मौजूद रहे।
Related posts:
