Spread the love

कालाजार मुक्त दुमका कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका (झारखंड)

गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी दुमका एवं जिला मलेरिया विभाग दुमका के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत खरबिला पंचायत के नया फेटका गांव में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में जिला विo बीo डीo पदाधिकारी डाo एo एमo सोरेन ने उपस्थित सभी ग्रामिणों को मलेरिया एवं कालाजार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सतर्कता एवं स्वच्छता से मिलने वाले लाभों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही सभी को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए अनुरोध किया।


बैसी के सचिव श्री इमानुएल सोरेन ने उपस्थित ग्रामीणों को हूल दिवस के उपलक्ष में होने वाले पदयात्रा के विषय में विस्तृत जनकारी दी। पदयात्रा 26जून पोखरा चौक दुमका से शुरु होकर 30जून शाहिद ग्राम भोगनाडीह तक की जायेगी । बैसी के वरीय सदस्य श्री गमालियल हांसदा ने वर्तमान समय में जल संकट से बचने के लिए फलदार वृक्ष लगाने एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए लोगों से अनुरोध किया।

कार्यक्रम में दिलीप टुडू ,संतोष टुडू ,सनातन टुडू ,मोनिका सोरेन, राम हेम्ब्रम,इग्नातीयूस मुर्मू,सहिया धनमुनी हेम्ब्रम, सेविका गायत्री हेम्ब्रम, ग्रामप्रधान सीताराम टुडू, आनन्द हांसदा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैसी के पूर्व सचिव सुलेमान मरांडी ने किया।

Advertisements

You missed